लाहौर:
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं पाकिस्तान के विकास, हितों और लोकतंत्र के लिए किसी भी कुर्बानी से पीछे नहीं हटूंगा.इस संबंध में मैं किसी से भी बात करने को तैयार हूं.

इमरान खान ने कहा कि चुनाव किसी भी हाल में 90 दिन से ज्यादा आगे नहीं जाने चाहिए, अगर चुनाव 90 दिन से आगे जाते हैं तो हम संवैधानिक आंदोलन शुरू करेंगे, सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवज्ञा करना सत्ता संभालने का न्यौता होगा, मेरी रणनीति इसी पर आधारित है.वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानते हैं या नहीं.

पीटीआई अध्यक्ष ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी कोर्ट में पेशी के लिए नहीं बल्कि मुझे जान से मारने के लिए की गई है, इसमें कोई शक नहीं कि गिरफ्तारी के बाद मुझे प्रताड़ित किया जाएगा, मैंने कभी कोर्ट में पेश होने से मना नहीं किया, वे मुझे उस जगह बुला रहे हैं जहां मुझे सुरक्षा की चिंता है , पुलिस रेंजर्स ने मुझे गिरफ्तार करने के लिए मुझसे दो बार संपर्क किया।

इमरान खान ने कहा कि वह कानून और अमल के राज में विश्वास करते हैं, वह 18 मार्च को अदालत में पेश होंगे, जब उन्होंने कहा कि वह अदालत में पेश होंगे, तो यह सारा ड्रामा क्यों बनाया जा रहा है? मेरे कार्यकर्ता नाराज हैं, कार्यकर्ता कहते हैं कि आप बार-बार कानून के अमल की रिट क्यों जारी कर रहे हैं? पीटीआई के चेयरमैन ने कहा कि मार्च 2021 में अहम व्यक्ति ने बताया कि जनरल बाजवा ने आपको निकालने का फैसला किया है. वरिष्ठ पत्रकार ने इमरान खान से पूछा कि चौधरी परवेज इलाही कहां हैं, जिस पर इमरान खान ने खुलासा किया कि चौधरी परवेज इलाही को कोरोना हो गया है।