हमीरपुर
कोरोना वायरस के नए वैरियंट बीएफ-7 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। पूर्व में कोरोना संक्रमण के दौरान इस्तेमाल में लाए गए साजोसामान को दुरुस्त किया जा रहा है। सात ब्लाकों सहित कुल 18 आरआरटी टीमें (रैपिड रेस्पॉन्स टीम) को अलर्ट मोड पर रखा गया है। फिलहाल जनपद में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या शून्य है।

एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए वैरियंट ने दस्तक दी है। इससे निपटने को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियों की समीक्षा करनी शुरू कर दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि पूर्व में जनपद में एक एल-टू, एल-वन हॉस्पिटल के साथ ही क्वॉरंटीन सेंटर खोला गया था। साथ ही वेंटीलेटर बेड, ऑक्सीजन प्लांट भी बनाए गए थे, जो सब संचालित हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी कोरोना संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं है। सात ब्लाकों सहित कुल 18 आरआरटी टीमों को सक्रिय किया गया है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी-पीएचसी स्तर पर टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। छानी, नौरंगा, मौदहा, मुस्करा सीएचसी में 30-30 कोविड बेड तैयार किया गया है। अस्पताल की ओपीडी/आईपीडी में आने वाले मरीज और तीमारदारों की जांच को निर्देशित किया गया है।
सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नए वैरियंट से डरने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व में जैसे लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते थे, ठीक वैसा ही पुन: करने की आवश्यकता है। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। मुंह को मास्क से ढके और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ न करें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने को लेकर तैयार है। शासन की गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा।