टीम इंस्टेंटखबर
यूपी में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार अभियान गरमाया हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हापुड़ में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उनके सम्बोधन से इस बात के संकेत मिले कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी को समस्याओं का सामना है. उन्होंने सबके सामने इस बात को माना कि मुज़फ्फरनगर और कैराना में कुछ गर्मी दिखाई दे रही है.

योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुज़फ्फरनगर और कैराना के कुछ जगहों में यह जो गर्मी दिखाई दे रही है यह सब शांत हो जाएगी। क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी।।।यह तो मैं मई और जून में शिमला बना देता हूँ।

अब इस गर्मी का मतलब क्या है यह तो वही जानें मगर उनके इस बयान के बाद सियासी हलकों में चर्चा चल रही है कि इनके इस बयान से साफ़ झलक रहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ लहर है, वरना योगी आदित्यनाथ गर्मी को शांत करने की बात नहीं कहते। या फिर गर्मी शांत करने की बात कहकर वह विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कुछ “बुलडोज़र” जैसा संकेत देना चाह रहे हैं.