टीम इंस्टेंटखबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसदीय दल की बैठक में पार्टी के उन सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा कि संभल जाइये और अपने में बदलाव लाइए वर्ना अगले चुनाव में आपको बदल देगी। पीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि संसद सत्र में कोई भी सांसद अनुपस्थित न रहे।

प्रधानमंत्री ने सांसदों को उदाहरण देते हुए कहा कि मैं हमेशा आपको संसद में उपस्थित रहने को कहता हूं, आप घर में अपने बच्चों को जब कोई काम करने को कहते हैं और वह नहीं करता तो गुस्सा करते हैं। आपको बुरा लगता है, सोचिए मुझ पर और संसदीय मामलों के मंत्री पर क्या बीतती है, हमें कितना बुरा लगता होगा, आप संसद के कार्य के जरूर शामिल हों। प्रधानमंत्री ने सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि अपने में परिवर्तन लाइए, नहीं तो परिवर्तन हो जाता है।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, एस जयशंकर, प्रह्लाद जोशी, जितेंद्र सिंह और अन्य लोग भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ शामिल हुए।