टीम इंस्टेंटखबर
लोकसभा में राहुल गांधी ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए मांग की है कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को मुआवजा दिया जाए.

राहुल गांधी ने कहा, आपकी सरकार कह रही है कि कोई किसान शहीद नहीं हुआ है. या आपके पास किसानों के नाम नहीं है. तो ये डेटा मैं आपको देना चाहता हूं. राहुल गांधी ने कहा, मैं चाहता हूं इन किसानों को उनका हक मिले. उनके परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए.

राहुल गांधी ने कहा, किसान आंदोलन में 700 किसानों की मौत हुई. पीएम मोदी ने देश और किसानों से माफी मांगी. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की. लेकिन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से जब पूछा गया कि आंदोलन में कितने किसानों की मौत हुई, तो उन्होंने कहा, कोई डेटा नहीं है.

राहुल गांधी ने कहा, पंजाब की सरकार ने 400 किसानों को 5 लाख रुपए आर्थिक मदद दी. 152 किसानों के परिजनों को रोजगार दिया गया. हरियाणा के 70 किसानों की इस दौरान मौत हुई है. ये भी रिपोर्ट मैं दे दूंगा. राहुल गांधी ने कहा, मैं चाहता हूं जो किसानों का हक है, वह उन्हें मिले. कृषि कानूनों को लकेर पीएम मोदी ने माफी मांगी है. अब किसानों को उनका हक मिलना चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा, मैं ये लिस्ट हाउस में टेबल करता हूं. पीएम मोदी ने माफी मांगी है और जो आपकी सरकार कह रही है कोई मरा नहीं है. राहुल ने कहा, किसानों ने 12 महीने तक दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन किया. इसमें से 700 किसानों ने खुद का बलिदान दिया. हम उन किसानों को न्याय दिलाना चाहते हैं. इस के साथ साथ किसानों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करना चाहते हैं.