नयी दिल्ली: भारत में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों को देखते हुए हांगकांग ने 3 मई तक भारत से आने व जाने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही हांगकांग सरकार ने पाकिस्तान और फिलीपींस को हांगकांग से जोड़ने वाली सभी उड़ानें भी कुछ समय अवधि के लिए रद्द करने का बड़ा फैसला किया है।

गौरतलब है कि विस्तारा एयरलाइंस की 2 फ्लाइट से हांगकांग पहुंचे 50 भारतीय यात्री जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हांगकांग सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के मुताबिक वहां जाने से अधिकतम 72 घंटे पहले सभी यात्रियों के लिए अपनी RT-PCR जांच कराकर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

मालूम हो कि बीते रविवार को ही हांगकांग सरकार ने मुंबई-हांगकांग के बीच परिचालित विस्तारा एयरलाइंस की सभी उड़ानों को 2 मई तक स्थगित करने की विधिवत घोषणा की थी। यहा फैसला भी विस्तारा की मुंबई-हांगकांग उड़ान से पहुंचे तीन लोगों के बीते रविवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लिया गया था।