मुंबई: इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सोमवार 19 अप्रैल को कारोबार की समाप्ति पर BSE Sensex और Nifty 50 दोनों गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बीएसई सेंसेक्स 882.61 अंकों की गिरावट के साथ 47949.42 पर बंद हुआ है. दिन भर के कारोबार में आज इसने एक बार 48 हजार का लेवल पार किया था लेकिन तेजी बरकरार नहीं रही और गिरावट के साथ बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में बीएसआई के 30 स्टॉक्स में सिर्फ दो स्टॉक्स डॉ रेड्डीज़ और इंफोसिस बढ़त के साथ बंद हुए. कोरोना के कारण बढ़ती अनिश्चितता और राज्यों द्वारा लगाई गई पाबंदियों के चलते निवेशकों के मन में आशंकाएं बनी हुई हैं जिसके चलते बाजार का सेंटिमेंट बिगड़ा है.

निफ्टी की बात करें तो यह 258.40 अंकों की गिरावट के साथ 14359.45 पर बंद हुआ है. इस पर लिस्टेड सिर्फ 5 स्टॉक्स में आज तेजी रही और शेष 45 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.

बीएसई सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 स्टॉक्स में सिर्फ दो स्टॉक्स में आज तेजी रही. डॉ रेड्डीज़ 1.58 फीसदी की तेजी के साथ 4970.55 पर और इंफोसिस 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 1362.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ. सबसे अधिक गिरावट पॉवरग्रिड के शेयरों में रही. पॉवरग्रिड के शेयर 4.17 फीसदी की गिरावट के साथ 201.15 रुपये पर बंद हुए. ओएनजीसी 3.91 फीसदी की गिरावट के साथ 103.1 रुपये पर और इंडसइंड बैंक 3.89 फीसदी की गिरावट के साथ 831.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ.