नई दिल्ली: कोरोनावायरस की दूसरी लहर से भारत की स्थिति गंभीर होने के कारण ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का अगले सप्ताह होने वाला भारत दौरा रद्द हो गया है. इस बाबत विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोनावायरस से पैदा हुए हालात की वजह से फैसला लिया गया है.

अब वर्चुअल मीटिंग
बताया गया है कि अब दोनों पीएम आने वाले समय में वर्चुअल मीटिंग करेंगे. बता दें कि इसके पहले ब्रिटिश पीएम को 26 जनवरी पर मुख्य अतिथि का न्योता भी दिया गया था, लेकिन वो दौरा भी कोरोना संक्रमण के कारण कैंसल करना पड़ा था.

ढाई लाख से ज़्यादा नए केस
गौरतलब है कि सोमवार को लगातार दूसरे दिन देश में ढाई लाख से ज़्यादा नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं