30 घंटे के बाद सचिवालय से बाहर आईं ममता बनर्जी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के सचिवालय में डेरा डाले बैठीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आखिरकार 30 घंटे के बाद बाहर निकलीं। बाहर निकलते ही उन्होंने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला किया। उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि सेना न हटाई गई तो वे कोर्ट जाएंगी।

ममता ने कहा कि मोदी सरकार डाकू गवर्नमेंट हो गई है। लोगों का रुपया लेकर यह सरकार कहती है कि रुपया अब हमारा हो गया है। जिन्होंने टैक्स दिया, उसी का रुपया ले लिया। ममता ने कहा कि यह जनता का पैसा है जो लूटा जा रहा है। देश में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं।
वहीं केंद्र सरकार ने सेना के सालाना अभ्यास को गलत ढंग से पेश करने के लिए ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि ध्यान भटकाने की ऐसी तरकीबों के कारण और संसद की कार्रवाई ठप करने से जनता में असंतोष है।

कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी मांग के मुताबिक सचिवालय के नजदीक स्थित टोल प्लाजा से बल को हटाए जाने के बावजूद रातभर राज्य सचिवालय में रुकने का फैसला किया था।