कागज़ी कलाकृतियों, लैंगिक समानता और कविताओं के साथ सजा गोमती पुस्तक महोत्सव
लखनऊलखनऊ विश्वविद्यालय के प्रांगण में पाँचवें दिन का आगाज कलात्मकता, साहित्यिक संवाद और संस्कृति के उत्सव के साथ हुआ। बच्चों की कार्यशालाओं में मजेदार गतिविधियां हुईं, वहीं साहित्यिक संवाद सत्र विचारोत्तेजक रहे।