उत्तर प्रदेश सरकार ने आज फिज़िक्सवाला (पीडब्लू) के संस्थापक और टीचर, अलख पांडे को प्रतिष्ठित यूपी गौरव सम्मान दिया। यह सम्मान उन्हें अपनी उद्यमिता की भावना और राज्य को दी गई अपनी सेवा के लिए प्राप्त हुआ है। ‘अलख सर’ के नाम से मशहूर, अलख पांडे को यह पुरस्कार प्रयागराज की गलियों से भारत की प्रमुख सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनियों में से एक का नेतृत्व करने तक के अपने सफर तथा सामाजिक कल्याण और राष्ट्र निर्माण की प्रतिबद्धता के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार उन्हें यूपी दिवस के अवसर पर राज्य में आयोजित भव्य समारोह के दौरान माननीय गृहमंत्री, श्री अमित शाह ने दिया।एक बड़े पब्लिक कॉर्पोरेशन का नेतृत्व करने के बाद भी अलख सर ने उत्तर प्रदेश में अपनी जड़ों को भुलाया नहीं और उन्होंने यहाँ पर परोपकार का काम जारी रखा। उन्होंने राज्य में कई स्कूलों के रेनोवेशन और आधुनिकीकरण में व्यक्तिगत मदद दी। उनका उद्देश्य है कि दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित विद्यार्थियों को भी आधुनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित लर्निंग का वातावरण मिल सके। उन्होंने जे.ई.ई और नीट में सफलता प्राप्त करने वाले कई कमजोर बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप प्रदान की है। जमीन से जुड़े अभियानों के माध्यम से उन्होंने वंचित वर्ग के स्टूडेंट्स तक स्कॉलरशिप और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पहुँचाए हैं। उनका उद्देश्य डिजिटल अंतर को दूर करना तथा उस समुदाय को अपना योगदान देना है, जिसके बीच उनका बचपन बीता है।अलख सर ने कहा, ‘‘यूपी दिवस के अवसर पर यूपी गौरव सम्मान पाना एक व्यक्तिगत उपलब्धि तो है ही, साथ ही यह उत्तर प्रदेश उस हर स्टूडेंट का सम्मान भी है, जो बड़े सपने देखने का साहस करता है। मेरा जन्म इसी मिट्टी में हुआ है। मैं चाहता हूँ कि भारत का हर बच्चा, चाहे वह यूपी के गाँव में हो या फिर देश की सीमा पर स्थित छोटे से शहर में, उसे पैसे की कमी की वजह से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न रहना पड़े। मैं माननीय गृहमंत्री, श्री अमित शाह जी, माननीय मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी और उत्तर प्रदेश सरकार का आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित किया है। मैं इस राज्य और देश के उन सभी टीचर्स की ओर से इस पुरस्कार को ग्रहण करता हूँ, जो शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रनिर्माण में योगदान दे रहे हैं।’’adiअलख सर के नेतृत्व में पीडब्लू ने सीआरपीएफ, बीएसएफ और एसएसबी के साथ साझेदारी करके देश के रक्षकों को संस्थागत सपोर्ट दी है। इन अभियानों के माध्यम से पीडब्लू शहीदों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करता है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। देशसेवा कर रहे रक्षकों और रिटायर्ड कर्मियों के बच्चों को स्कॉलरशिप और फीस में छूट दी जाती है, ताकि भारत के साहसी रक्षकों के परिवारों को जरूरी शैक्षणिक संसाधन मिल सकें।