लखनऊ।
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इनिशिएटिव फाउंडेशन इंडिया द्वारा ग्राम करीमाबाद, ब्लॉक काकोरी, जनपद लखनऊ में बालिकाओं के अधिकारों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम, रैली एवं आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मसम्मान, अधिकारों के प्रति जागरूकता और हिंसा के विरुद्ध सामाजिक चेतना को मजबूत करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत जागरूकता रैली से हुई, जिसमें ग्राम पंचायत की महिलाएँ, किशोरियाँ, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। रैली के माध्यम से बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान से जुड़े संदेश दिए गए।

इसके पश्चात 13–18 वर्ष की किशोरियों हेतु आर्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका विषय “बालिकाओं के अधिकार: हिंसा के विरुद्ध मेरी आवाज़” रहा। प्रतिभागी किशोरियों ने चित्रों के माध्यम से अपने विचार और सामाजिक संदेश प्रस्तुत किए। चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर इनिशिएटिव फाउंडेशन के निदेशक अमित मिश्रा ने कहा कि बालिकाओं को सुरक्षित और समान अवसर देना केवल कानून की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। सशक्त बालिका ही सशक्त समाज की नींव होती है।
साधना मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि “ऐसे कार्यक्रम किशोरियों को अपनी बात रखने का मंच देते हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।
ग्राम पंचायत की महिला रुखसार ने कहा कि जब गाँव की महिलाएँ और बेटियाँ साथ खड़ी होंगी, तभी वास्तविक बदलाव संभव होगा।

वहीं, आर्ट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एक किशोरी प्रतिभागी श्रृष्टि ने कहा कि इस मंच से हमें अपनी आवाज़ और अधिकारों को समझने का अवसर मिला।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की टीम वैभवी शर्मा, हेमा यादव, राबिया खान, वालेंटियर वर्तिका, पुष्पा, सृष्टि, आँचल, संध्या, कंचन, सोनी, सुशीला सहित अन्य सहयोगियों एवं स्थानीय समुदाय का सराहनीय सहयोग रहा।