यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका को 304 रन से हराया, सीन विलियम्स ने जड़े 174 रन

जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। टीम ने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) को 304 रन से हराया। इस जीत से जिम्बाब्वे ने क्वालिफायर के सुपर-6 में एंट्री ली है।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में सोमवार को जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 408 रन बनाए। जवाब में अमेरिकी टीम 104 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 101 गेंद पर 174 रन बनाए। पारी में 21 चौके और 5 छक्के लगाए।

यह वनडे में जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी जीत है, जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। वनडे में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है। टीम इंडिया ने 15 जनवरी 2023 को श्रीलंका को 317 रनों से हराया था। यह मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया था।

जिम्बाब्वे ने वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। टीम ने पहली बार 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले, टीम का हाईएस्ट स्कोर 351/7 था, जो जिम्बाब्वे ने केन्या के खिलाफ 2009 में बनाया था।

टॉस जीतने के बाद जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी चुनी। जॉयलॉर्ड गम्बी और इनोसेंट कैया ने ओपनिंग की। इनोसेंट कैया 32 रन पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सीन विलियम्स आए और गम्बी के साथ 160 रन की पार्टनरशिप की। गम्बी ने 78 रन की पारी खेल कर हाफ सेंचुरी लगाई। इसके बाद सिकंदर रजा आए और विलियम्स के साथ 45 बॉल में 88 रन की पार्टनरशिप की।

विलियम्स ने 174 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं रजा 48 रन और रयान बर्ल 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ल्यूक जोंग्वे 1, तदिवनाशे मरुमानी 18 रन बना कर आउट हुए। ब्रैड इवांस 3 रन बना कर नॉट आउट रहे। इस तरह जिम्बाब्वे ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खो कर 408 रन बनाए।

अमेरिका की ओर से अभिषेक पराड़कर ने 3, जेसी सिंह ने 2 और नास्तुश केंजिगे ने 1 विकेट अपने नाम किया। अमेरिका के तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। ओपनिंग करने उतरे स्टीवन टेलर 0 रन बना कर आउट हुए। वहीं, उनके साथ आए सुशांत मोदानी 6 रन बना कर पवेलियन लौटे। कप्तान मोनांक पटेल 9 और आरोन जेम्स 8 रन बनाकर आउट हुए।

पांचवें नंबर पर आए बल्लेबाज गजानन सिंह ने 13 रन बना कर पहला दहाई का आंकड़ा पार किया। इसके बाद शयन जहांगीर 0, अभिषेक पराड़कर 24, निसर्ग पटेल 2, जेसी सिंह 21 और उस्मान रफीक 0 रन ही बना सके और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। अमेरिकी टीम क्रीज पर 25.1 ओवर तक टिकी और 104 रन ही बना सकी।

जिम्बाब्वे की ओर से सभी बॉलर्स को विकेट मिले। रिचर्ड नगरवा 2, ब्रैड इवांस 1, सिकंदर रजा 2, ल्यूक जोंग्वे 1 और रयान बर्ल को 1 सफलता मिली।
ग्रुप-ए से जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स की टीमें सुपर-6 स्टेज में पहुंची हैं। ग्रुप स्टेज में अब भी 3 मुकाबले बाकी हैं, इनसे सुपर-6 का शेड्यूल तय होगा। सुपर-6 स्टेज 29 जून से शुरू होगी। यहां से 2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, यही 2 टीमें भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई करेंगी।

ग्रुप-बी से 3 टीमें सुपर-6 स्टेज में पहुंच चुकी हैं। श्रीलंका और स्कॉटलैंड ने 6-6 पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई किया। वहीं ओमान ने भी 4 पॉइंट्स लेकर सुपर-6 में जगह बनाई है।