टीम इंस्टेंटखबर
कोरोना से भले ही राहत मिलने की बातें हो रही हों मगर मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, डेंगू पहले ही पैर पसार चूका है और अब प्रदेश में ज़ीका वायरस भी ने भी दस्तक दे दी है.

जानकारी के मुताबिक कानपुर में जीका वायरस से संक्रमित मरीज मिला है। इसके बाद इसकी जांच के लिए दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम कानपुर पहुंच चुकी है। जांच के लिए मरीज के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिये गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मरीज वायुसेना स्टेशन का कर्मचारी है। उन्हें एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लक्षणों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन ने उसका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा था। उसकी रिपोर्ट शनिवार को आई।

बताया जा रहा है कि वायु सेना अधिकारी पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। वायरस के फैलाव की जांच के लिए दस टीमों का भी गठन किया गया है। इससे पहले पिछले कुछ महीनों में केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में जीका वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

जीका वायरस संक्रमण मच्छरों के काटने से होता है। इससे संक्रमित होने पर बुखार, त्वचा पर चकत्ते होने, आंखों में जलन, बेचैनी, सिरदर्द, बदन दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।