टीम इंस्टेंटखबर
कोरोना और डेंगू के बाद अब जीका वायरस का पहला मरीज उन्नाव में मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मरीज को कई दिन से बुखार आ रहा था। 3 दिन पहले कानपुर में जांच हुई थी आज स्वास्थ्य विभाग कानपुर के पर्यवेक्षक ने जीका वायरस होने की पुष्टि की है। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है, घर के आस-पास दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है। कहीं ना कहीं स्वास्थ्य महकमे के लिए जीका वायरस जी का जंजाल बन गया है।

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मिश्रा कॉलोनी मोहल्ले के रहने वाले राजेश पेशे से मजदूर हैं, कानपुर के लाल बंगला में एक धागा फैक्ट्री में कार्य करते हैं। पिछले 1 सप्ताह पहले उन्हें बुखार और आंखों में जलन जैसी समस्या हुई। उपचार कराया फायदा न होने पर उन्होंने डेंगू और अन्य जांच कराई और घर में दवा खाते रहे। 3 दिन बीत जाने के बाद आज देर शाम स्वास्थ्य विभाग के पर्यवेक्षक प्रदीप दिवाकर को कानपुर स्वास्थ्य विभाग से इनमें जीका वायरस होने की पुष्टि हुई।