भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस के प्रमुख मुकेश अंबानी कुछ दिन पहले तक एशिया के सबसे अमीर शख्स थे. अब चीन के एक उद्योगपति ने एशिया के सबसे अमीर शख्स के मामले में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. पत्रकारिता, मशरूम फॉर्मिंग और हेल्थकेयर में अपना कैरियर बनाने के बाद अब बोतल बंद पानी ब्रांड नांग्फू स्प्रिंग के फाउंडर झोंग शांशन एशिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं. वह भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और चीनी उद्योगपति व अलीबाबा के फाउंडर जैक मा को पीछे छोड़ चुके हैं. इस साल 2020 में उनकी नेटवर्थ 7090 करोड़ डॉलर (5.2 लाख करोड़ रुपये) से बढ़कर 7780 करोड़ डॉलर (5.7 लाख करोड़ रुपये) हो चुकी है.

अब वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी संपत्ति में इतनी तेजी बढ़ोतरी ऐतिहासिक है और खास बात यह है कि चीन के बाहर उनके बारे में इससे पहले अधिक लोगों को जानकारी नहीं थी. 66 वर्षीय झोंग किसी भी प्रकार से राजनीति से संबंधित नहीं हैं और उनकी कारोबारी दिलचस्पी प्रॉपर्टी टायकून्स जैसे अन्य रिच फैमिलीज के साथ जुड़ा नहीं हुआ है, इस वजह से उनके “Lone Wolf” कहा जाता है.

झोंग की कारोबारी सफलता के कारण नेटवर्थ में जो इजाफा हुआ, वह दो विभिन्न सेक्टर के कारोबार से मिलकर बनी है. झोंग की वैक्सीन मेकर बीजिंग वांटाई बॉयोलॉजिकल फॉर्मेसी एंटरप्राइज कॉर्पोरेशन इस साल अप्रैल 2020 में पब्लिक हुई. इसके तीन महीने बाद उनकी बोतल बंद पानी वाली कंपनी नांग्फू स्प्रिंग कॉर्पोरेशन की भी लिस्टिंग हुई जिसे हांगकांग की लिस्टिंग में निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला. अपनी शुरुआत के बाद से लेकर नांग्फू के शेयर भाव 155 फीसदी उछल गए और वांटाई के शेयर 2 हजार फीसदी से ऊपर हैं.