अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के गृह मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव अविनाश अवस्थी आज हाथरस मामले के पीडित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि, “इस मामले में दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की जाएगी.” इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के डीजीपी एच.सी.अवस्थी भी साथ थे.”

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
परिवार से मिलने के बाद अवस्थी ने कहा, “हमने पीड़ित के परिवार से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसआईटी मामले की जांच कर रही है. परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे.”

SIT की रिपोर्ट मिलते ही हुई कार्रवाई
उन्होंने कहा, “SIT की पहली रिपोर्ट कल शाम 4 बजे प्राप्त हुई. कल दो घंटे के भीतर ही माननीय CM जी ने तत्कालीन SP, CO, इंस्पेक्टर, सीनियर सब इस्पेक्टर सबको निलंबित करने का आदेश दिया.”