तौक़ीर सिद्दीक़ी
लखनऊ के प्रेस क्लब में संयुक्त किसान मोर्चा की एक प्रेस कांफ्रेंस में किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर आरोपों की बौछार की और यूपी के लोगों से अपील की वह “भाजपा को दंडित करने” करें।

राकेश टिकैत ने सरकार से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनावों बाद फिर किसानों को चोट पहुंचा सकती है, सरकार ने मुक़दमे वापसी, आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को वित्तीय मुआवजा और किसानों को बिजली बिलों के दायरे से बाहर रखने के किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है इससे सरकार की नीयत साफ़ पता चल रही है.

राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ तोड़फोड़ की राजनीति करना है, इनके पास तीन चार शब्द हैं जिन्हे यह हर चुनाव में झाड़ पोंछकर लाते हैं. हिन्दू, मुस्लिम, जिन्ना, पाकिस्तान पर ही यह चुनाव लड़ते हैं और इसबार जब यह नहीं चले तो हिजाब लेकर आये हैं.

टिकैत ने कहा कि मुफ्त राशन पर अपनी पीठ थपथपा रही भाजपा सरकारों से सवाल है कि रोज़गार क्यों नहीं देते। हमें नहीं चाहिए मुफ्त का अनाज। हमें रोज़गार दो हम खुद बाजार से खरीद लेंगे अनाज। टिकैत ने कहा दरअसल भाजपा सरकार मुफ्त अनाज को विकास मान रही है.

टिकैत ने योगी आदित्यनाथ पर तंज़ करते हुए कहा कि उनका जीतना ज़रूरी है विपक्ष कमज़ोर हो जायेगा। इसके साथ ही टिकैत ने कहा कि अगर झूठ का कोई कम्पटीशन होगा तो हमेशा नंबर वन रहेगी।