नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बलिया में पत्रकार की हत्या को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सूबे में पत्रकारों की स्वतंत्रता और सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने राज्य में पत्रकारों के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर योगी सरकार के रवैये को निंदनीय बताया है।

ट्वीट में क्या है
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, 19 जून – श्री शुभममणि त्रिपाठी की हत्या 20 जुलाई – श्री विक्रम जोशी की हत्या 24 अगस्त- श्री रतन सिंह की हत्या, बलिया।पिछले 3 महीनों में 3 पत्रकारों की हत्या। 11 पत्रकारों पर खबर लिखने के चलते FIR। यूपी सरकार का पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतन्त्रता को लेकर ये रवैया निंदनीय है। इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा है।

प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्
उन्होंने लिखा है, यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है। प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्। ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है। यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है। प्रियंका गांधी ने इस ट्वीट के साथ उत्तर प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं का एक आंकड़ा भी साझा किया है।

टीवी पत्रकार को मारी गयी थी गोली
बता दें कि बीते सोमवार यूपी के बलिया में एक निजी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पत्रकारिता का कोई संबंध नहीं है। यह हत्या आपसी विवाद को लेकर हुई है। पुलिस का कहना है कि दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।