टीम इंस्टेंटखबर
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लखीमपुर नरसंहार मामले में क्राइम ब्रांच के सामने आज पेश केंद्रीय मंत्री पुत्र पेश होने पर कहा कि घटना के वीडियो को सभी ने देखा है, बहुत से प्रत्यक्षदर्शी मौजूद हैं मगर योगी सरकार हत्या के मुल्ज़िम को गिरफ्तार करने की जगह पूछताछ के लिए समन कर रही है.

अखिलेश ने कहा, दरअसल ये संविधान को कुचलने वाली सरकार है. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी मुख्यमंत्री जी हाई कोर्ट की रूलिंग दिखा रहे हैं और आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए इंटरनेट बंद करके नंबर जारी कर लोगों से सबूत मांग रहे हैं. सरकार अभी भी दोषियों को बचाना चाहती है.

अखिलेश ने कहा कि ये सरकार सिर्फ पावर वाले लोगों के लिए है. उन्होंने कहा कि जनता ये सब देख रही है और आने वाले समय में बीजेपी का सफाया करने को तैयार है .

गौरतलब है कि पहला समन ठुकराने के बाद जब सुप्रीम कोर्ट का डंडा चला तो पुलिस ने आशीष मिश्रा के खिलाफ दूसरा समन जारी किया, जिसके बाद वह आज लखीमपुर खीरी के क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचा, वह अपने साथ 10 हलफनामे भी ले गया है जिसमें कहा गया है वरदार के समय वह घटना स्थल पर मौजूद नहीं था.