लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए साढ़े तीन सौ सीटें जीतने का दावा भी कर डाला तो वहीँ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी को घमंडी और जुमलेबाज सरकार बताते हुए कहा कि यह सरकार अब सिर्फ 6 महीने की मेहमान है। इस मौके पर योगी सरकार द्वारा जारी 16 पेज की बुकलेट को 16 आने झूठ बताया।

अखिलेश ने ट्वीट में लिखा “उप्र की भाजपा सरकार ने प्रकाशित किया ‘16 पेज का 16 आने झूठ’! लगता है कि भाजपा ने अपने ‘अंतरराष्ट्रीय झूठ प्रशिक्षण केंद्र’ की पाठ्यपुस्तिका प्रकाशित करी है परंतु भाजपा के ‘झूठ के दूत’ इसे ऑनलाइन कक्षाओं में ही चला पायेंगे क्योंकि जनता के बीच वो जा नहीं पा रहे हैं।

इससे पहले किये गए एक अन्य ट्वीट में सपा सूप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि चौवन गुज़रे हैं अब सिर्फ छह महीने बचे हैं इस दंभी सरकार के। किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार नहीं चाहिए। इस सरकार का एक ही सच है‘ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास’।

बता दें, उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के आज साढ़े 4 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्नयाथ ने लखनऊ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर जारी बुकलेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की भगवान श्रीराम के साथ के साथ छपी तस्वीर है.