नयी दिल्ली: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कोरोना के विरुद्ध गैरजिम्मेदारी से काम करने और कोरोना से होने वाली मौतों का गलत आंकड़ा देने का आरोप लगाया है।

मौतों के गलत आंकड़ें
प्रियंका वाड्रा ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा,“मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी रैलियों में जा रहे हैं। उनका कार्यालय कोविड से होने वाली मौतों के गलत आंकड़ें दे रहा है।”

शवदाहगृह, अस्पतालों में लंबी वेटिंग
उन्होंने कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा,“खबरों के अनुसार लखनऊ के शवदाहगृह एवं अस्पतालों में लंबी वेटिंग है। लोगों में दहशत है। जिनका कार्य जवाबदेही और पारदर्शिता का है वो खुद गैरज़िम्मेदार साबित हो रहे हैं। संकट के समय नेताओं को सत्यता और सही आचरण का उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें।”