टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 7 मार्च को आखरी चरण की वोटिंग होनी है।इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की बंपर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि रुझान बताते हैं कि बीजेपी का स्कोर पौने 300 पार कर चुका है।

उन्होंने चंदौली में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि 10 मार्च को जब चुनाव परिणाम आएंगे तब पूर प्रदेश में सिर्फ बीजेपी ही दिखाई देगी और इस भय से SP-BSP के कई नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए अपनी बुकिंग करनी शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर समाज हमारी प्राथमिकता है।चंदौली में बाढ़ की समस्या पर को लेकर सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और बाढ़ परियोजनाओं के विकास हेतु संकल्पबद्ध है। हमने चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र में नौगढ़ बांध का पुनरुद्धार कर इसी संकल्प को और सशक्त किया है। जन-जन की खुशहाली हेतु हम लगातार काम कर रहे हैं।