टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शपथ लेंगे।

सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के अनुसार योगी सरकार का शपथ ग्रहण शाम चार बजे होगा। इसे लेकर तैयारियां भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में की जा रही हैं।

योगी मंत्रिमंडल की रूपरेखा क्या होगी, इसे लेकर जानकारी सामने नहीं आ सकी है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के फाइनल नहीं हो सकने की वजह से ही शपथ ग्रहण की तारीख आगे बढ़ाई गई है। इससे पहले 21 मार्च और फिर 24 मार्च को शपथ लेने की खबरें आई थीं।

भाजपा ने यूपी चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। सात चरणों में हुए चुनाव के नतीजे पिछले हफ्ते आए थे। भाजपा ने 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी चुनाव में अकेले 255 सीटों पर जीत दर्ज की। पिछले 37 सालों में यह पहली बार था जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर यूपी में सत्ता में लौटी है।