हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद महानगर पालिका चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक नवंबर होने वाले मतदान के पहले गृह मंत्री अमित शाह , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कई केंद्रीय मंत्रियों को प्रचार में उतार दिया है. इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने हैदराबाद में रोड शो किया.

निशाने पर ओवैसी की पार्टी
योगी आदित्यनाथ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, “बिहार में, AIMIM के एक नव-निर्वाचित विधायक ने शपथ ग्रहण के दौरान ‘हिंदुस्तान’ शब्द का उच्चारण करने से इनकार कर दिया. वे हिंदुस्तान में रहेंगे, लेकिन जब हिंदुस्तान के नाम पर शपथ लेने की बात आती है, तो वे संकोच करते हैं. यह AIMIM का असली चेहरा दिखाता है.”

हैदराबाद अब होगा भाग्य नगर
योगी ने कहा,”कुछ लोग मुझसे पूछ रहे थे कि क्या हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखा जा सकता है. मैंने कहा- क्यों नहीं. मैंने उन्हें बताया कि यूपी में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद हमने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का प्रयागराज रखा गया. फिर हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर क्यों नहीं रखा जा सकता?.”