नई दिल्ली: रैपिंग सुपरस्टार और बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह अपने नए गाने ‘बिल्लो तू आग’ से सबके दिलों पर राज करने के लिए आ गए हैं. यो यो हनी सिंह का नया गाना ‘बिल्लो तू आग’ रिलीज हो गया है और यह सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. गाने का म्यूजिक काफी धमाकेदार है और अपने इस गाने से एक बार फिर हनी सिंह ने अपनी काबिलियत साबित कर दी है. हनी सिंह का यह गाना भी पार्टी सॉन्ग है, जो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. गाने का वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यो यो हनी सिंह के नए गाने ‘बिल्लो तू आग ‘ को रिलीज होने के एक ही घंटे बाद साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना हनी सिंह के फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया है. हनी सिंह के अलावा इस गाने को सिंहस्टा ने अपनी आवाज दी है. गाने को मिहिर गुलाटी ने डायरेक्ट किया है.