टीम इंस्टेंटखबर
यमनी सेना के ड्रोन ने संयुक्त अरब इमारात के अंदर घुस कर अबूधाबी में हमला किया जिससे तीन ऑयल टैंकर तबाह गये। अबूधाबी की पुलिस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एलान किया है कि अभी इससे होने वाली संभावित क्षति के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

अबूधाबी की पुलिस ने बताया है कि पहले ऑयल टैंकर पर हमला अबूधाबी नेश्नल ऑयल कंपनी (अदनोक) के तेलभंडार के निकट मुसफ्फह क्षेत्र में हुआ जबकि दूसरा हमला अबूधाबी में निर्माणाधीन दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में हुआ।

अलमुसफ्फह संयुक्त अरब इमारात के अबूधाबी नगर के दक्षिण पश्चिम में स्थित एक औद्योगिक क्षेत्र है और तेल और गैस के भंडार की दृष्टि से अदनोक दुनिया की एक बड़ी कंपनी है।

अबूधाबी की पुलिस ने कहा है कि आरंभिक रिपोर्ट इस बात की सूचक है कि जो चीज़ें बरामद हुई हैं संभवतः वे एक ड्रोन से संबंधित हैं। इस ड्रोन हमले के बाद अबूधाबी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की उड़ानें कुछ समय के लिए रोक दी गयीं।

इसी बीच यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर यहिया सरी ने एलान किया है कि अरब इमारात के अंदर जो ड्रोन हमले किये गये हैं उसके विवरण की घोषणा अगले कुछ समय में की जायेगी।