बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड का क्लीन स्वीप कर दिया। सीरीज के आखिरी टी-20 में भी बांग्लादेश ने शानदार जीत हासिल की है।

बांग्लादेश ने घर में इंग्लैंड को तीनों मैचों में हराया। खास बात यह है कि बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच यह पहली टी-20 सीरीज हुई थी, लेकिन पहली ही सीरीज में बांग्लादेश ने जीत हासिल करके क्रिकेट में सनसनी फैला दी है। क्योंकि जब सीरीज शुरू हुई थी, तब शायद लोगों को इस बात का यकीन नहीं होगा कि इंग्लैंड इतनी बुरी तरह से हार जाएगी।

तीसरे टी-20 में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर बनाया था, लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में महज 6 विकेट पर महज 142 रन ही बना पाई।

बांग्लादेश घर में बेहद मजबूत टीम बनी हुई है, बांग्लादेश ने घर में लगातार तीन टी-20 सीरीज जीती है। खास बात यह भी है कि इन तीनों सीरीज में बांग्लादेश ने विश्व की टॉप टीमों को हराया है, यानि घर में उनका खेल बहुत जबरदस्त रहा है।