राजनीति

साफ़ नीयत से नहीं लाया गया है महिला आरक्षण बिल, SC-ST महिलाओं को मिले 33% रिजर्वेशन: मायावती

लखनऊ:
बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने महिला आरक्षण विधेयक पर आज केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि ये बिल साफ़ नीयत से नहीं लाया गया है हालंकि उन्होंने बिल का समर्थन करते हुए मांग की कि अनुसूचित जाति और अनुसूजित जनजाति की महिलाओं को कोटे से अतिरिक्त 33 फीसदी आरक्षण में शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करती है और सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द आरक्षण विधेयक को लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस विधेयक में इस सीट को लेकर जो मापदंड तय की गयी है. उसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि इस विधेयक में प्रावधान किया गया है कि परिसीमन के बाद ही महिला आरक्षण विधेयक लागू हो, जबकि 128वें संशोधन विधेयक की सीमा 15 साल रखी गई है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से यह साफ है कि यह संशोधन विधेयक वास्तव में आरक्षण देने के लिए साफ नियत से नहीं लाया गया गया है. लोकसभा और विधासनभा चुनाव में प्रलोभन देकर उनकी आंखों में धूल झोंकने के लिए लाया गया है.

उन्होंने कहा कि जैसा इसमें शर्तें रखी गई हैं. यदि ऐसा नहीं है, तो हमारी पार्टी हमारी पार्टी सरकार से यह भी अनुरोध करती है कि सरकार इस विधेयक से इन दोनों प्रावाधान को निकालें या ऐसा उपाय निकाले, जिससे महिलाओं को जल्द आरक्षण का लाभ मिले जाएंगे. उन्होंने कहा कि 33 प्रतिशत महिलाओं के आरक्षण के अंतर्गत एसटी या एसटी का लागू आरक्षण के अतिरिक्त दिया जाए. पहले एसटी और एसटी को आरक्षण मिल रहा है. एससी और एसटी को आरक्षण देना है तो एससी और एसटी जो पहले से मिल रहा है. उसमें शामिल नहीं किया जाना चाहिए.

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण का कोटा सुनिश्चित किया जाना चाहिए. जो सामान्य वर्गों की महिलाओं की तुलना में अभी भी काफी पिछड़ी हैं. यदि सभी वर्गों की महिलाओं की महिलाओं के मालमे में एससी, एसटी और ओबीसी सरकार अमल नहीं करती हैं, तो भी हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन करेगी.

मायावती ने कहा कि देश में पुरुषों की तुलना में सर्व समाज की महिलाएं पिछड़ी हैं. पुरुषों की तुलना में महिलाएं काफी पिछड़ी हैं. महिलाओं के मामले में वास्तव में यह सच्चाई है. जो भी अधिकार मिले हैं. वे हिंदू कोड बिल के तहत डॉ अंबेडर के प्रयास से मिले हैं, जिसे कांग्रेस सरकार ने पारित नहीं होने दिया था, लेकिन बाद में टुकड़े-टुकड़े में पारित हुआ.

Share

हाल की खबर

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024