तौक़ीर सिद्दीक़ी


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की शृंखला का आग़ाज़ 26 दिसंबर को सेंचुरियन मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगा। विराट सेना के पास साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर उसे शिकस्त देने का बेहतरीन मौका है. टीम इंडिया पिछले कई दिनों से प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहा रही है और वहां की बाउंसी पिचों पर खेलने का अभ्यास कर रही है. सेंचुरियन में अंतिम 11 में कौन कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे, टीम का कॉम्बिनेशन क्या हो सकता है, इस बारे में टीम के उप कप्तान के एल राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में काफी कुछ संकेत दिए हैं.

केएल राहुल ने इशारा किया है कि सेंचुरियन में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय टीम पांच गेंदबाज़ों को खिलाने की इच्छुक है, हालाँकि यह बहुत मुश्किल फ़ैसला होगा कि पांचवें नंबर के लिए किस बल्लेबाज़ को खिलाया जाए।

राहुल ने कहा, “मुझे लगता है कि ज़्यादातर टीमों ने पांच गेंदबाज़ों को खिलाना शुरू कर दिया है. राहुल को लगता है कि पांच गेंदबाज़ों के साथ काम का बोझ थोड़ा आसान हो जाता है.

साउथ अफ़्रीका के दौरे की चुनौतियों के बारे में राहुल ने कहा कि यहाँ की पिचों की उछाल से तालमेल बिठाना काफी मुश्किल होता है। यहां पर ऑस्ट्रेलिया की तुलना में अधिक स्पंजी उछाल होता है, कम से कम टेस्ट मैचों के शुरुआती भाग में।

राहुल ने कहा हम ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं, जहां पिचें तेज और उछाल भरी हैं, लेकिन यहां पहले कुछ दिनों में यह थोड़ा स्पंजी हो सकता है और फिर यह तेज होना शुरू हो जाता है, इसलिए जब मैं पिछली बार खेला, तो हर बार विकेट मुश्किल था। ऐसे में यह बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी।”

अगर हम पिछले 15 टेस्ट मैचों की बात करें तो भारत ने हर मैच में पांच गेंदबाज़ खिलाए हैं, लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा चोट के कारण दौरे से बाहर हैं , ऐसे में टीम का संयोजन क्या होगा इसपर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

टीम इंडिया अगर पांच गेंदबाज़ के साथ उतरती है तो नंबर पांच के लिए अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के बीच कांटे का मुकाबला होगा। राहुल को भी इस बात का अच्छी तरह एहसास है तभी वह इसे एक मुश्किल फैसला मानते हैं. राहुल के मुताबिक अजिंक्य टेस्ट टीम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. वहीँ श्रेयस ने कानपुर में शानदार शतक बनाया है, हनुमा विहारी भी शानदार फॉर्म में हैं.

बहरहाल पिचें भले ही बाउंसी हों पर भारत के तेज़ गेंदबाज़ भी विदेशी पिचों पर अपना लोहा मनवा चुके हैं, तो तैयार रहिये बॉक्सिंग डे टेस्ट में ज़ोरदार पंचों का मज़ा लूटने के लिए क्योंकि विराट सेना तैयार है मौके पर चौका मारने के लिए.