खेल

वापसी करेगा विराट?

तौक़ीर सिद्दीकी

दोस्तों आज हम बात करेंगे दुबई में कल होने वाले भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच एक बेहद अहम मैच की. इस मैच की अहमियत इसलिए भी बहुत ज़्यादा है क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल में पहुँचने की राह इसी मैच से निकलेगी। जो भी टीम इस मैच में कामयाबी हासिल करती है उसके लिए आखरी चार में पहुँचने की जगह हमवार हो जाएगी।

चूँकि दोनों ही टीमें पाकिस्तान के हाथों अपने पहले मैच में शिकस्त से दो चार हो चुकी हैं इसलिए आगे जाने के लिए अभी दोनों के पास बराबर के मौके हैं , ग्रुप 2 से पाकिस्तान की टीम एक तरह से फाइनल फोर में पहले ही जगह बना चुकी है इसलिए दूसरी टीम की लड़ाई भारत, न्यूज़ीलैण्ड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच है. अगर हम कनवास को थोड़ा बड़ा करके देखें तो टीम इंडिया भले फेवरिट दिख रही हो पर वर्ल्ड कप में आंकड़े न्यूज़ीलैण्ड के हक़ में गवाही दे रहे हैं, वहीँ अफ़ग़ानिस्तान की टीम अब अपसेट करने वाली टीम नहीं रही, आपने देखा ही होगा कि पाकिस्तान के उसने पसीने छुड़ा दिए थे, वह तो आसिफ अली के कमाल ने मैच उनसे छीन लिया वरना मैच तो लगभग जीत ही गए थे, इसलिए भारत के लिए जहाँ न्यूज़ीलैंडर्स बड़ी चुनौती हैं वहीँ अफ़ग़ानिस्तान भी किसी सिरदर्द से कम नहीं।

खैर बात यहाँ कल होने वाले मैच की हो रही है तो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह कि हार्दिक पांड्या फिट हो गए हैं और बहुत मुमकिन है कि वह मैच में गेंदबाज़ी भी करें। आज होने वाले मैच से पहले प्रेस ब्रीफिंग में विराट की बातों से यह साफ़ हो गया कि टीम में बदलाव मुश्किल है. विराट कोहली पाकिस्तान से शिकस्त के बाद वापसी को लेकर बहुत मुतमईन नज़र आये । उन्होंने कहा भी कि टीम ने पहले भी कई बार शानदार वापसी की है और इसबार भी करेगी।

पाकिस्तान से शिकस्त के बाद सोशल मीडिया पर जिस तरह का रेक्शन रहा उसपर विराट कोहली थोड़ा अपसेट नज़र दिखे . विराट ने एकबात साफ़ कर दी कि इस तरह की बातों से उनपर या टीम पर कोई असर नहीं पड़ता। हम लोग इन बातों को कभी भी सीरियस नहीं लेते। विराट ने कहा हम यहाँ क्रिकेट खेलने आये हैं और उसी पर फोकस है, देश में क्या माहौल चल रहा है, कौन क्या बोल रहा है, कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। विराट ने कहा वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट को जीतने के लिए किसी एक टीम से नहीं बल्कि सभी टीमों से अच्छा खेलना पड़ता है.

पाकिस्तान से मैच के बाद भारत को 6 दिनों का आराम मिला है, यह एक तरह से टीम के खिलाडियों के लिए काफी बेहतर रहा क्योंकि टीम के काफी खिलाड़ी आईपीएल खेलकर काफी थके हुए थे इसलिए यह गैप उनके लिए एक टॉनिक का काम कर सकता है.

टीम की बात करें तो सबकी निगाहें सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और के एल राहुल पर होंगी। इन दोनों से एक तेज़ स्टार्ट और लम्बी पार्टनरशिप की टीम को उम्मीद होगी, कोहली अपने कलर में हैं. हार्दिक पांड्या को लेकर अलबत्ता काफी नुक्ताचीनी हो रही है मगर विराट को उसपर बहुत भरोसा है, विराट हार्दिक को बल्ले से एक बहुत बड़ा मैच फिनिशर मानते हैं और हार्दिक हैं भी , बहुत से मौकों पर उन्होंने खुद को साबित भी किया है. हार्दिक पर टीम इंडिया ने काफी इन्वेस्ट किया है और यह मौका है कि हार्दिक सूद समेत उसे वापस करें।

गेंदबाज़ी भारत की टॉप क्लास की है, उसमें बदलाव की गुंजाईश बहुत कम दिखती है, यूएई के मैदानों पर स्विंग बहुत कम दिख रही है इसलिए सभी टीमें मीडियम पेसर की जगह तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिनर्स पर भरोसा कर रही हैं. अब देखने वाली बात यह होगी क्या विराट कल तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में जायेंगे, और अगर जायँगे तो भुवनेश्वर और मोहम्मद शमी में किसे फाइनल इलेविन से हटना होगा। वैसे अश्विन के आने से बल्लेबाज़ी की गहराई थोड़ी और बढ़ जायेगी।

बहरहाल मैच बहुत दिलचस्प होने की उम्मीद है, हमेशा की तरह टॉस की बहुत अहमियत होगी, उम्मीद करते हैं नसीब विराट का साथ देगा।

Share

हाल की खबर

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024