रायपुरः
छत्तीसगढ़ में रायपुर के कांग्रेस महाधिवेशन को संबोधित करते वे (भाजपा) कहते हैं कि जो अडानी जी पर आक्रमण करता वह देशद्रोही है, अडानी जी और मोदी जी एक हैं। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि हम एक बार नहीं, हजार बार सवाल पूछेंगे, जब तक अडानी जी की सच्चाई सामने नहीं आएगी तब तक सवाल पूछते रहेंगे।

राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम सत्याग्रही हैं और भाजपा-आरएसएस वाले “सत्ताग्रही” हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में एक उद्योगपति पर आक्रमण किया। मैंने सिर्फ एक सवाल पूछा कि मोदी जी आपका अडानीजी से रिश्ता क्या है? पूरी भाजपा सरकार अडानीजी की रक्षा करने लग गई।

अधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा, “सरकार की सोच के बारे में आपको बताना चाहता हूं। कुछ दिन पहले इंटरव्यू में एक मंत्री ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था हिंदुस्तान की अर्थव्यव्स्था से बड़ी है तो हम उनसे कैसे लड़ सकते हैं। जब अंग्रेज हम पर राज करते थे तो क्या उनकी अर्थव्यवस्था हमारी अर्थव्यवस्था से छोटी थी? इसका मतलब कि जो आप से शक्तिमान है उससे लड़ो ही मत, जो आपसे कमजोर है उससे लड़ो। इसको कायरता कहा जाता है। सावरकर की विचारधारा है, अगर आपके सामने तगड़ा है तो उसके सामने सिर झुका दो।”

राहुल गांधी ने भाषण में कहा कि 52 साल हो गए मेरे पास घर नहीं है और परिवार के पास जो घर है वो इलाहाबाद में है. वो भी घर नहीं है. 120 तुगलक लेन मेरा घर नहीं है. जब पदयात्रा में निकला तो सोचा मेरी जिम्मेदारी क्या है? मैंने कहा कि मेरे साइड में और आगे पीछे जो खाली जगह है, जिसमे हिंदुस्तान के लोग मिलने आएंगे. अगले चार महीने के लिए हमारा वो घर हमारे साथ चलेगा. इस घर में जो भी आएगा अमीर-गरीब, बुजुर्ग युवा हो या बच्चा किसी भी धर्म और स्टेट का जानवर हो, उसे ये लगना चाहिए की मैं आज अपने घर आया हूं.