नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच शुक्रवार से ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जायेगा। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय काफी मुश्किलों का सामना कर रही है और उसके कई खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं। भारतीय टीम के चोटिल खिलाड़ियों कि लिस्ट में हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है, जहां पर विहारी और जडेजा इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं तो वहीं पर अश्विन और बुमराह के प्लेइंग 11 में खेलने पर संशय बना हुआ है।

ऐसे में भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और बताया कि क्या वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बन पायेंगे। राठौर ने बताया कि हमारी मेडिकल टीम जसप्रीत बुमराह के साथ लगातार काम कर रही है और उनके खेलने को लेकर शुक्रवार को ही फैसला लिया जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘हमारी मेडिकल टीम बुमराह के साथ काम कर रही है और इस बात पर फैसला कल ही लिया जायेगा कि वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे या नहीं। अगर वह खेल पाते हैं, तो वह जरूर खेलेंगे। उनकी चोट पर लगातार नजर रखी जा रही है। मैं अभी ऐसी स्थिति में नहीं हूं कि उनके खेलने को लेकर कोई बयान दे सकूं। हम उनको पूरा वक्त देना चाहते हैं, अब इस बारे में कल ही पता लगेगा कि वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकेंगे या नहीं।’

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अब तक इस दौरे पर चोटों के चलते कई खिलाड़ियों को सीरीज से बाहर कर दिया है। इसमें मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है, जबकि ऋषभ पंत, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह की चोटों पर नजर रखी जा रही है और उनके खेलने को लेकर शुक्रवार की सुबह फैसला लिया जायेगा।