कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 30 में से 26 सीटें जीतने के गृह मंत्री अमित शाह के दावे पर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव रैली में कटाक्ष करते हुए कहा, ‘एक नेता ने कहा है कि बीजेपी पहले चरण की 30 में 26 सीटों पर जीतेगी, अरे सभी 30 सीटों पर दावा क्यों नहीं किया, क्या उन्होंने बाकी सीटें कांग्रेस और सीपीएम के लिए छोड़ दीं?’ ममता बनर्जी ने कहा कि वह कोई अनुमान नहीं लगाएंगी. यह जनादेश है जो मतगणना के बाद पता चलेगा.

ममता बनर्जी ने कहा कि 84 प्रतिशत मतदान हुआ है, लिहाजा वह अंदाजा लगा सकती हैं कि जनता ने टीएमसी के पक्ष में वोट दिया है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी ट्वीट कर कहा कि माइंडगेम काम नहीं करेगा. सीटों पर अपना अनुमान लगाने का स्टंट गुजरात जिमखाना में करिए. यह बंगाल है, खेला होबे. उन्होंने ‘टीएमसी स्वीप्स फेज1′ हैशटैग के साथ पार्टी के ‘खेला होबे’ अभियान का भी जिक्र किया है.

अमित शाह ने कहा था कि पहले चरण में मतदान प्रतिशत के अधिक रहने से यह संकेत मिलता है कि बीजेपी 30 सीटों पर हुए चुनाव में ज्यादातर को अपनी झोली में डालेगी.