खेल

कोहली के लिए किसकी क़ुरबानी?

तौक़ीर सिद्दीक़ी

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच 3 दिसम्बर से मुंबई के वानखेड़े मैदान पर सीरीज़ का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. कानपूर में खेला गया पहला टेस्ट अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया जीतने में नाकाम रही, हालाँकि उसे जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार थी मगर भारत से ताल्लुक रखने वाले रचिन रविंद्र और एजाज़ पटेल ने लगभग 9 ओवरों तक डटकर मुकाबला किया और भारतीय गेंदबाज़ों को वह विकेट हासिल नहीं करने दिया जिसकी उन्हें सबसे ज़्यादा ज़रुरत थी.

अब कल से दूसरा मैच शुरू होना है, भारत के लिए यह मैच न्यूज़ीलैण्ड से भी ज़्यादा महत्वपूर्ण है, न्यूज़ीलैण्ड के पास जहाँ इस सीरीज़ को जीतने का मौक़ा है वहीँ भारत के पास श्रृंखला में बराबरी पर आने और मैच जीतकर ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स हासिल करने का अवसर है. मुंबई टेस्ट में विराट कोहली की वापसी हो रही है जो टी 20 विश्व कप के बाद से आराम कर रहे थे.

अब कोहली की वापसी टीम के हेड कोच द्रविड़ के लिए एक बड़ा सिरदर्द बनने वाली है, एक तरह से यह उनके लिए पहला इम्तेहान भी है, श्रेयश के शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप पैक्ड नज़र आ रही है, तो सवाल यह है कि कोहली के लिए किसकी कुर्बानी दी जाएगी?

वैसे अगर पिछले कुछ प्रदर्शनों को देखें तो अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर सवाल उठ सकते हैं मगर क्या इन दो अनुभवी बल्लेबाज़ों में से किसी एक को हटाने या रेस्ट देने की बात टीम मैनेजमेंट सोच सकता है, पुजारा भले ही बड़े स्कोर न बना पा रहे हों मगर बीच बीच में उन्होंने कई उपयोगी पारियां खेलकर टीम की मदद की है. जहाँ तक अजिंक्य रहाणे की बात है तो बेशक वह आउट ऑफ़ फॉर्म दिख रहे हैं मगर क्या जिस खिलाड़ी ने पिछले मैच में कप्तानी की हो उसे अगले मैच में टीम से बाहर कर दिया जायेगा, या कह सकते हैं कि रेस्ट दे दिया जायेगा।

लेकिन फिर अगला सवाल यह कि अगर यह दोनों नहीं तो फिर कौन? इन दोनों के बाद तो फिर ओपनिंग स्लॉट ही बचता है. तो क्या मयंक, या फिर सुभमन गिल? इनमें से अगर किसी को रेस्ट के नाम पर बिठाया जाता है तो फिर आरंभिक जोड़ी कौन सी होगी? वैसे यहाँ पर कुछ हो सकता है. पहले मैच में न्यूज़ीलैण्ड की दूसरी पारी के दौरान रिधिमान साहा गर्दन में खिंचाव के कारण विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे. उनकी जगह पर केएस भरत ने ज़िम्मेदारी निभायी थी. तो क्या ऐसा नहीं हो सकता कि साहा की जगह भरत को खिलाया जाय और पारी की शुरुआत के लिए मयंक या शुभमन के साथ जोड़ी बनाई जाय, भरत के पास प्रथम श्रेणी की 77 पारियों में ओपनिंग करने का अनुभवभी है और एक ओपनर के तौर पर एक तिहरा शतक और तीन शतक भी लगा चुके हैं.

बहरहाल कोहली की जगह कौन होगा, इसका फैसला करना द्रविड़ के लिए मुश्किल होगा। वैसे मेरे हिसाब से भरत का ऑप्शन ठीक लगता है. आपको क्या लगता है?

Share

हाल की खबर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम की…

अप्रैल 30, 2024

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के 15 उत्पादों का लाइसेंस रद्द

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को तगड़ा झटका…

अप्रैल 29, 2024

भारतीय संविधान और हिंदुत्व के पैरोकारों की अंतहीन बेचैनी

(आलेख : सुभाष गाताडे) लोकसभा चुनाव के प्रचार में कई भाजपा नेता संविधान बदलने के…

अप्रैल 29, 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को…

अप्रैल 29, 2024

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024