दिल्ली:
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद हर बीतते दिन के साथ अडानी ग्रुप को बड़े झटके लगते जा रहे हैं. गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में नीचे खिसकते जा रहे हैं. अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में पहले Top-10 से फिर Top-20 से और Top-30 में भी नहीं रहे. बीते साल 2022 में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे.

सभी को उम्मीद थी भारतीय अरबपति इस साल भी कमाई के मामले में तमाम अमीरों को पीछे छोड़ते हुए नया मुकाम हासिल करेंगे. लेकिन जनवरी का पहला महीना खत्म होने से पहले ही अमेरिकी से एक रिपोर्ट आई और तस्वीर बिल्कुल बदल गई. कमाई के मामले में नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा दौलत गवांने के मामले में गौतम अडानी पहले नंबर पर पहुंच गए.

Hindenburg की अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट पब्लिश होने से पहले 23 फरवरी 2023 को वे टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क, बर्नार्ड अर्नाल्ट और जेफ बेजोस के बाद चौथे नंबर पर मौजूद थे. उस समय उनकी नेटवर्थ लगभग 116 अरब डॉलर थी. 24 फरवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट पब्लिश हुई और 25 फरवरी से Adani Group की कंपनियों के शेयरों में ऐसा भूचाल आना शुरू हुआ, जो अभी तक लगातार जारी है.

समूह का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गिर चुका है. इस बीच शेयरों की कीमत गिरने के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ भी कम होती गई और अमीरों की लिस्ट में वे चौथे नंबर से 10 पर पहुंच गए, हिंडनबर्ग की सुनामी यहीं नहीं थमी और 15 दिन के भीतर ही अडानी Top-10 Billionaires की लिस्ट से भी बाहर निकल गए और अब Top-30 से बाहर निकलते हुए वे 33वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

संपत्ति में गिरावट की बात करें तो इस साल अब तक इस साल की शुरुआत से अब तक गौतम अडानी करीब 81 अरब डॉलर की संपत्ति गवां चुके हैं. Forbes के रियल टाइम Billionaires Index के मुताबिक, अडानी की नेटवर्थ गिरते-गिरते अब 35.3 अरब डॉलर रह गई है. इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के 33वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. महीनेभर के भीतर ही अडानी के शेयर 85 फीसदी तक टूट चुके हैं. बीते साल सितंबर 2022 में गौतम अडानी 150 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नंबर एक की कुर्सी की ओर बढ़ते जा रहे थे.