गोलपोखर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में राहुल गाँधी आज चुनावी दौरे पर पहुंचे, दार्जीलिंग में आयोजित एक रैली में राहुल गांधी ने कहा कि घृणा और हिंसा के अलावा BJP के पास देने के लिए कुछ नहीं है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का इरादा पश्चिम बंगाल को बर्बाद और विभाजित कर देने का है, उन्होंने आरोप लगाया कि भगवा दल असम और तमिलनाडु में भी यही काम कर रहा है और अब बंगाल में भी वही करना चाहता है.

भाजपा ने देश को बर्बाद किया
वहीं उत्तरी दिनाजपुर में एक रैली में कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सोनार बांग्ला बनाने की बात करती है लेकिन उसने पूरे देश को बर्बाद कर दिया है। राहुल गांधी ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल इकलौता ऐसा राज्य है जहां आपको नैकरियां पाने के लिए ‘कटमनी’ देना पड़ता है।

हर जगह घृणा फैलाते हैं
राहुल गांधी ने कहा, ‘असम के लोग कहते हैं कि उनके इतिहास और संस्कृति पर हमला हो रहा है। तमिलनाडु और बंगाल भी में भी ऐसा ही हो रहा है। भाजपा और आरएसएस जहां-जहां जाते हैं, वहां-वहां घृणा फैलने लगती है।’

कोविड की बात पर उड़ाते थे लोग मेरा मज़ाक़
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले साल फरवरी में मैंने और कांग्रेस के सभी नेताओं ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री से कहा था कि भारत कोविड से प्रभावित होने वाला है। आप अर्थव्यवस्था, प्रवासी मजदूरों और छोटे स्तर के उद्योगों को बचाने की तैयारी शुरू कर दीजिए। प्रेस ने मेरा मजाक उड़ाया और कहा कि मैं लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था।

प्रधानमंती पर हमला
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने कहा भाइयों बहनों, थाली बजाओ कोरोना चला जाएगा। उन्होंने कहा घंटी बजाओ। उसके बाद उन्होंने लोगों से कहा कि अपने अपने मोबाइल फोन निकालें और उनकी फ्लैशलाइट ऑन करें। यह आदमी भारत का प्रधानमंत्री है जिसने मजदूरों की मदद करने के स्थान पर उनसे घंटी बजाने को कहा।’