दिल्ली:
बेंगलुरु में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक में नए गठबंधन का नया नाम I.N.D.I.A रखा गया. यानी भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन का फैसला और ऐलान हो गया. लेकिन विपक्षी गठबंधन के इस नए नाम से केंद्र की सत्ता बेहद नाराज नजर आ रही है, यहां तक कि बीजेपी सांसदों ने संविधान से इंडिया शब्द हटाने के लिए संसद में प्रस्ताव भी पेश किया. हालांकि, अब मीडिया में खबर है कि बीजेपी नेता विपक्षी गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम से नहीं बुलाएंगे, बल्कि विपक्षी गठबंधन को यूपीए के पुराने नाम से बुलाया जाएगा.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष ने जानबूझकर इंडिया नाम रखा ताकि पिछले कारनामों पर पर्दा डाला जा सके और जनता के मन में यूपीए की छवि को भुलाया जा सके. लेकिन बीजेपी कांग्रेस पर लगे आरोपों के बारे में जनता को बताती रहेगी. इसलिए विपक्ष को यूपीए के नाम से ही पुकारा जाएगा. गौरतलब है कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी मणिपुर मुद्दे पर हमला बोलते हुए बार-बार यूपीए शब्द का इस्तेमाल किया.

गौरतलब है कि 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई बैठक में विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को नया नाम ‘INDIA’ दिया था. विपक्ष के इस India का पूरा नाम है- ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ यानी भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन. फिलहाल ये विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को कड़ी टक्कर देने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में यह तय करने के लिए हुई कि वे सभी एक साथ कैसे आ सकते हैं? इस पर मंथन के बाद बेंगलुरु में बैठक के बाद गठबंधन के नाम का ऐलान किया गया. भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन यानी I.N.D.I.A. अगली बैठक अगस्त में होनी है. मुंबई में होने वाली इस बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा होनी है. यह बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में हो सकती है. इसकी तैयारियों की जिम्मेदारी पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को सौंपी गई है.