लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे के शुक्रवार सुबह नाटकीय ढंग से हुए एनकाउंटर पर विपक्षी राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिएं आनी शुरू हो गयी हैं| कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश में पार्टी की इंचार्ज प्रियंका गाँधी गाँधी ने विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सवाल पूछा है कि अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?

कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट में लिखा है ” अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी विकास के एनकाउंटर की खबरें आने के बाद ट्वीट किया, ‘दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है।’

कल गिरफ़्तारी पर भी उठाये थे सवाल
इससे पहले गुरुवार को भी अखिलेश ने विकास की गिरफ्तारी पर पूछा था कि ये आत्मसमर्पण तो नहीं है। साथ ही उन्होंने मिलीभगत का आरोप लगाया था।

कानपूर के पास मारा गया विकास
गौरतलब है कि कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे था। यूपी एसटीएफ ने कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ में उसे मारा गया। कानपुर के एडीजी जेएन सिंह ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ की गाड़ियां विकास को उज्जैन से ला आ रही थी, तभी अचानक एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। उसमें बैठे विकास दुबे ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ हुई और वह घायल हो गया।