स्पोर्ट्स डेस्क
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भी वनडे और टी-20 सीरीज़ खेली जानी है. इस दौरे के लिए रोहित शर्मा समेत कई खिलाडियों को आराम दिया गया है और शिखर धवन को वनडे सीरीज़ के लिए कप्तान बनाया गया है. 22 से 27 जुलाई के बीच होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज़ के लिए टीम घोषित कर दी गयी है जिसमें उमरान मलिक का नाम नहीं है.

बता दें कि इस साल टीम इंडिया को करीब आधा दर्जन से ज्यादा कप्तान मिल गए हैं. विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी तो रोहित शर्मा रेगुलर कप्तान बन गए. लेकिन चोट के चक्कर में वह टीम से कई श्रंखलाओं से अलग रहे और इसी वजह अलग-अलग कप्तान देखने को मिल रहे हैं. खास बात ये है कि इस बार रवींद्र जडेजा तो उप-कप्तान बनाया गया है.

साउथ अफ्रीका सीरीज में आराम करने वाले सीनियर्स इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में आए. और अब वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए फिर आराम दे दिया गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. हालांकि, अभी टी-20 टीम का ऐलान नहीं हुआ है ऐसे में तब इन्हें आराम मिलेगा या नहीं इसका इंतज़ार करना होगा.

हाल ही में टीम इंडिया में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है. हार्दिक फिट हैं, फॉर्म में भी हैं. ऐसे में उन्हें वनडे टीम में जगह क्यों नहीं मिली है, यह एक सवाल है. क्योंकि वनडे सीरीज़ के बाद पांच टी-20 की बड़ी सीरीज़ है, ऐसे में हार्दिक को उसके लिए कुछ वक्त दिया गया हो. क्योंकि अगर सीनियर टी-20 सीरीज में भी नहीं रहते हैं, तो हार्दिक को ही कमान सौंपी जा सकती है.

साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ के लिए कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला था. शुभमन गिल, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया गया है. जो भविष्य की टीम बनाने और एक बैकअप प्लान के तौर पर देखा जा रहा है.