टीम इंस्टेंटखबर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 20 से 24 अक्टूबर तक केरल में मौसम के और खराब होने का अनुमान जताया है, इस दौरान भारी बारिश हो सकती है. राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं में मृतकों की संख्या सोमवार को बढ़कर 35 हो गई है.

विभाग का कहना है कि सोमवार को कोट्टायम जिले के कुट्टीकल और पड़ोसी इडुक्की जिले के कोक्यार में मलबे के नीचे से और शव निकाले गए. राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, कुट्टीकल पंचायत के प्लापल्ली में भूस्खलन प्रभावित इलाके से 13 शव बरामद किए गए, वहीं कोक्यार से 9 लोगों के शव को निकाला गया.

इसके अलावा, राज्य के कोझीकोड, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में डूबने से भी लोगों की मौतें हुई हैं. शनिवार को इडुक्की जिले के कंजर इलाके में बाढ़ के पानी में कार के बह जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी.