नई दिल्ली: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में शिक्षकों से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, “हम एक ऐसे शत्रु से लड़ रहे हैं जो अपने विरोधियों को कुचल रहा है। लेकिन हम ऐसे लोगों को पहले भी भागने पर मजबूर कर चुके हैं। राहुल ने कहा कि अंग्रेज नरेंद्र मोदी से बहुत ज्यादा शक्तिशाली थे। इस देश के लोगों ने जैसे अंग्रेजों को वापस भेज दिया, वैसे ही हम नरेंद्र मोदी को नागपुर वापस भेज देंगे।”

तमिलनाडु के सीएम ने आत्मसमर्पण कर दिया
राहुल गांधी ने कहा, “मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से बहुत निराश हूं क्योंकि नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े होने और सवाल पूछने की बजाय उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण का एक ही कारण है कि सीएम भ्रष्ट हैं और नरेंद्र मोदी के पास ईडी, सीबीआई और दूसरे संस्थान हैं।”

शिक्षा नीति के लिए शिक्षकों और छात्रों से नहीं होती बात
राहुल गांधी ने देश की शिक्षा प्रणाली पर बात करते हुए कहा कि अगर हमें शिक्षा प्रणाली को लेकर कोई नीति या योजना बनानी है तो इसके लिए हमें छात्रों और अध्यापकों के साथ बातचीत करनी होगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि दुर्भाग्यवश हमारे देश में ऐसा नहीं होता है। उन्होंने कहा, “समाज महिलाओं को सम्मान और उनका सशक्तिकरण किए बिना सफल नहीं हो सकता। शिक्षा सिर्फ अमीरों के लिए नहीं सभी के लिए होनी चाहिए। हम सत्ता में आएंगे तो गरीबों को छात्रवृत्ति देंगे और महिलाओं की शिक्षा तक पहुंच बढ़ाएंगे।”