नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली बहुप्रतिक्षित टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से चेन्नई के मैदान पर होना है जिसको लेकर दोनों टीमें इस समय क्वारंटीन में समय बिता रहे हैं। सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने हैं जिसके इतिहास की बात करें तो यहां कि पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है और भारतीय स्पिनर्स यहां पर काफी खतरनाक हो जाते हैं। इंग्लैंड की टीम ने भारत को इस मैदान पर पिछले 35 सालों में एक बार भी नहीं हराया है जबकि पिछले 21 सालों में भारतीय टीम चेन्नई के मैदान पर अजेय रही है। वहीं पिछले 11 महीनों से इस मैदान पर एक भी मैच नहीं खेला गया है और पिच पर घास भी देखी जा सकती है।

ऐसे में जहां खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को स्पिनर्स से बचने की सलाह देते नजर आ रहे हैं वहीं पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इस पिच को लेकर अलग ही बात कही है। आर्चर का मानना है कि चेन्नई की इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों से कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है।

जोफ्रा आर्चर का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का रिजल्ट एकतरफा नहीं होगा क्योंकि इंग्लैंड की टीम के पास भी बेहतरीन स्पिन अटैक है।

डेली मेल से बात करते हुए जोफ्रा आर्चर ने कहा,’मुझे लगता है कि हमें एक अच्छी पिच देखने को मिलेगी जिसमें गेंदबाजों के लिये थोड़ी बहुत पेस होगी और थोड़ी टर्न। इतना ही नहीं हमारी टीम के पास भी अच्छे स्पिन गेंदबाज है तो अगर पिच पर स्पिन हुई तो मैच एकतरफा नहीं होंगे।’