IILM में ई-ओरिएंटेशन कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन

आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग, लखनऊ ने 5 अगस्त को पीजीडीएम 2020-22 और पीजीडीएम (फाइनेंस) 2020-22 बैच के तीन दिवसीय ई-ओरिएंटेशन कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन किया किया।

पीजीडीएम के नए बैच के शुरू होने के अवसर पर आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग ने 3 दिनों के व्यापक प्रेरण कार्यक्रम को वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से आयोजित किया है। यह इंडक्शन प्रोग्राम छात्रों को बड़ा सोचने के लिए प्रेरित करने और सीखने, बातचीत करने और इस नई परिस्थितयों के दौरान उनके परिप्रेक्ष्य को बदलने के लिए मंच प्रदान करेगा।

कार्यक्रम की शुरुआत ऑनलाइन दीप प्रज्ज्वलन एवं आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग की निदेशक डाॅ0 नायला रूश्दी के स्वागत भाषण से हुई। नए बैच को संबोधित करते हुए डॉ0 नायला रूश्दी ने उन्हें पाँच जरूरी बातें बताई – अपना लक्ष्य हमेशा याद रखो, अपने आप से प्रतिस्पर्धा करो दूसरों से नहीं, सफलता के लिए कोई शाॅटकट नहीं होता कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, सकारात्मक सोच बड़ी से बड़ी परेशानी का हल निकालने में मदद करती है और हमें अपने हक माँगने से पहले अपने कर्तव्य पूरे करने होते हैं। उन्होंने कहानियों के माध्यम से यह सारी बातें नये विद्यार्थियों को समझायी।

आई0आई0एल0एम0 की डीन डाॅ0 शीतल शर्मा ने विभिन्न व्यवसाय और प्रबंधन पहलुओं पर छात्रों को संबोधित किया और समग्र विकास के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर काॅरपोरेट जगत और अकादमिक क्षेत्र के विभिन्न वक्ताओं और प्रतिष्ठित अतिथियों जैसे कि श्री कौस्तव मजूमदार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएलएस नेटवर्क, हेड-स्टार्ट-अप्स एंड इन्क्यूबेशन, एसपीजेआईएमआर, मुंबई और आईआईएम कोलकाता और श्री मनदीप सोढ़ी, लाइफ एंड लीडरशिप कोच ने छात्रों के साथ अपने विचार साझा किए।

नए छात्रों को संबोधित करते हुए श्री कौस्तव मजूमदार ने कहा कि आज से दस साल बाद कार्य जगत में सफल होने के लिये जो कौशल चाहिये होगा वह पिछले 10 सालों से भिन्न होगा। छात्रों को आगे जरूरत पड़ने वाले कौशल का ध्यान रखना चाहिए, ताकि वह आने वाले परिस्थितियों का सामना कर सकें। खासतौर पर तकनीक के बिना अब आगे कोई सफल नहीं हो सकेगा।

श्री मनदीप सोढ़ी, लाइफ एंड लीडरशिप कोच ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमें जीवन में सफलता के लिए तरह-तरह के लक्ष्य-आधारित प्रयास करने पड़ेंगे। सकारात्मक सोच, अच्छे मित्र, दूर की सोच रखने वाले मित्र तथा कोच, समय ना बरबाद करने की क्षमता आदि का भरपूर प्रयोग करना पड़ेगा। सारे छात्रों ने इस सत्र का भरपूर आनन्द लिया और अपनी ज़िन्दगी को सँवारने के लिए अनेक व्यावहारिक विचार हासिल किये।

इस अवसर पर आई0आई0एल0एम0 लखनऊ परिवार के सभी संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने छात्रों से बातचीत की और उन्हें उनकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम के पहले दिन के विभिन्न सत्रों के अलावा इंडक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य मुख्य रूप से छात्रों को संस्थान की विचारधारा से अवगत कराना और उन्हें वर्तमान कामकाजी परिस्थितियों के साथ सहज बनाना है। नए बैच ने अपने आनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान पूर्ण उत्साह का प्रदर्शन किया।