स्पोर्ट्स डेस्क
ICC T20 World Cup 2021 में बाबर आजम ने 6 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इवेंट में उनका सफर भले ही खत्म हो गया हैलेकिन बाबर आजम अभी भी 303 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने इस इवेंट में 281 रन बनाए हैं.

पाकिस्तान सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। डेविड वार्नर के पास 14 नवंबर को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में बड़ी पारी खेलकर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को पछाड़ने का मौका है.

रन बनाने में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर हैं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 269 रन बनाए। बटलर के बाद डेविड वार्नर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने इवेंट में 236 रन बनाए हैं। वार्नर के पास इन तीन खिलाड़ियों से आगे निकलने का एक मौका है।

श्रीलंका के चरिथा असलांका टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इस इवेंट में 231 रन बनाए।