नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी सेक्टर पर काफी बुरा असर हुआ है। हालांकि ई-कॉमर्स कंपनियों (e-commerce companies) के कारोबार पर मुकाबले में कम असर हुआ है। वर्तमान में ई-कॉमर्स कंपनियों पर डिमांड बढ़ी है, जिसके कारण कारोबार तेजी से पटरी पर लौट रहा है। इस बीच Flipkart में पैरंट कंपनी Walmart ने 1.2 अरब डॉलर (करीब 9000 करोड़ रुपये) का भारी निवेश किया है। उसने कंपनी की वैल्यू 24.9 अरब डॉलर लगाई है।

Walmart चालू वित्त वर्ष (2020-21) में दो अलग-अलग हिस्से में यह निवेश करेगी। यह निवेश फ्लिपकार्ट ग्रुप के लिए आई है जिसमें Flipkart के अलावा PhonePe, Myntra और eKart शामिल है। भारत में फ्लिपकार्ट का सीधा टक्कर Amazon से है। रिलायंस जियो भी JioMart के जरिए इस बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है।