दिल्ली:
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. तान्या सिंह, बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की स्टूडेंट हैं. वहीँ सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड नतीजों को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है.

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र अपने बोर्ड रिजल्ट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in से चेक कर सकते हैं. कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. इस साल 21 लाख बच्चों ने सीबीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है. सीबीएसई की 10वीं कक्षा में 94 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं वहीं इस परीक्षा में भी लड़कियों ने लड़कों से 1.41 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है.

सीबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. 12वीं की परीक्षा में 94.54% लड़कियां और 91.25% लड़के पास हुए हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है. इस साल रिजल्ट में सभी जोन में त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा है.

गौरतलब है कि नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा MCQ फॉर्मेट में हुई थी. इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न आए थे. वहीं टर्म 2 परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव और केस-आधारित प्रश्न पूछे गए थे. बोर्ड ने टर्म 1 के रिजल्‍ट में केवल छात्रों को पास, फेल या ऐसेंशियल रिपीट की जानकारी दी थी. वहीं परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट अब टर्म 2 रिजल्‍ट के साथ जारी हुए हैं.