वहाब रियाज़ बोले, PCB को सीनियर्स खिलाड़ियों चिढ़ है
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बायें हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इंग्लैंड दौरे पर चुनी गई सीमित ओवर्स की टीम में खुद को शामिल न किये जाने पर निराशा जताई है। पाकिस्तान सुपर लीग में उनके हालिया प्रदर्शन के बावजूद टीम के सीनियर गेंदबाज वहाब रियाज को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिये चुनी गई टीम में जगह नहीं दी गई है। पीएसएएल में पेशावर जाल्मी की ओर से खेलते हुए वहाब रियाज ने शानदार गेंदबाजी की और 18 विकेट हासिल कर लीग के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने।
लाहौर में पत्रकारों के साथ बात करते हुए रियाज ने कहा,’जाहिर सी बात है, अपने ताजा प्रदर्शन के बावजूद जब मुझे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर्स प्रारूप की सीरीज के दौरे पर टीम में शामिल नहीं किया गया तो मैं निराश हुआ।’
पाकिस्तान के लिये 2011, 2015 और 2019 विश्व कप में खेल चुके वहाब रियाज का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है और उसके बावजूद उसे टीम में जगह नहीं मिलती है तो उसे चयनकर्ताओं से सवाल पूछने का पूरा अधिकार है। चयनकर्ताओं को प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पहले मौका देना चाहिये।
उन्होंने कहा,’चयन समिति की ओर से खिलाड़ियों को चुनने की प्रक्रिया अभी भी बड़ा सवाल है लेकिन मुझे लगता है कि जो खिलाड़ी प्रदर्शन करे उसे मौका मिलना चाहिये। उनके पास जरूर कोई कारण होगा जिसके चलते टीम में प्रदर्शन करने वाले सीनियर खिलाड़ी को बाहर किया है। मुझे नहीं पता कि पीसीबी या सेलेक्टर्स को सीनियर खिलाड़ी से क्या परेशानी है। हो सकता है कि युवा खिलाड़ियों को जो भी कहते हैं वो चुपचाप सुन लेते हैं जबकि सीनियर खिलाड़ियों को मनाने का उनका अपना तरीका है।’










