खेल

इंग्लैंड में एयरपोर्ट से डिपोर्ट किये गए वहाब रियाज़

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से क्रिकेट के सबसे अनोखे प्रारूप में आयोजित कराये जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट के पहले संस्करण को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और दुनिया भर से खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनने के लिये इंग्लैंड पहुंच रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज वहाब रियाज भी 100 बॉल प्रति पारी के प्रारूप में खेले जाने वाले इस मैच का हिस्सा बनने के लिये इंग्लैंड पहुंचे लेकिन उनके पास वर्क पर्मिट के तहत वीजा नहीं होने के चलते एयरपोर्ट से ही पाकिस्तान के लिये डिपोर्ट कर दिया गया। द हंड्रेड के पहले संस्करण में वहाब रियाज ट्रेंट रोकर्स की टीम का हिस्सा बने हैं।

वहाब रियाज को वीजा में की गई अपनी गलती के बारे में पता चल गया है और अब वो अपने देश पहुंचकर एक बार फिर से वर्क परमिट के तहत मिलने वाले वीजा के लिये आवेदन करेंगे। पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बनने वाले इस बॉलर को ट्रेंट रॉकेट्स ने नॉथन कुल्टर नाइल की जगह टीम में शामिल किया है जिन्होंने इस सीजन न खेलने का फैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि इस लीग का आगाज 21 जुलाई से 21 अगस्त के बीच खेला जायेगा जिसमें 8 शहरों की अलग-अलग टीमें हिस्सा लेती नजर आयेंगी। इसमें बर्मिंघम, कार्डिफ, लीड्स, मैनचेस्टर, नॉटिंघम, साउथैमप्टन और लंदन की दो टीमें शामिल हैं। वहाब रियाज को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने आई टीम में जगह नहीं दी है।

पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 9 विकेट की शर्मनाक हार दी। वहाब रियाज ने खुद को इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुने जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाये थे। रियाज का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में जगह नहीं बना पाता है तो उसे सवाल पूछने का अधिकार है। वहाब रियाज का मानना है कि पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को न जाने सीनियर खिलाड़ियों से क्या परेशानी है, शायद वो उनकी हर बात पर सिर नहीं हिलाते इसीलिये।

पाकिस्तान सुपर लीग में वहाब रियाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी के लिये 11 मैचों में 23.44 की औसत से 18 विकेट हासिल किये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 8.97 का रहा तो वहीं पर इकॉनमी रेट 8.60 का रहा। वह पीएसएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से भी एक हैं, जिन्होंने 64 टी20 मैचों में 94 विकेट हासिल किये हैं।

Share
Tags: wahab riyaz

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024