कहा-बोर्ड अध्यक्ष ने कभी नहीं कही टी 20 कप्तानी न छोड़ने की बात

तौक़ीर सिद्दीक़ी

टीम इंडिया की कप्तानी विवाद के बाद विराट कोहली ने आज पहली बार खुलकर बात की, विराट आज भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस को सम्बोधित कर रहे थे.

विराट ने ने सबसे पहले साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज पर अपनी अनुपलब्धता की ख़बरों को गलत बताया और कहा कि उन्होंने BCCI से कभीब्रेक नहीं माँगा. कोहली ने कहा है कि वह शुरू से ही वनडे सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध थे और उनके न खेलने की खबरें गलत थीं.

वन डे कप्तानी के चर्चित मुद्दे पर विराट कोहली ने साफ़ तौर पर कहा कि उन्हें कप्तानी से हटाने को लेकर पहले कुछ नहीं बताया गया था. हालाँकि बोर्ड के इस फैसले से उन्हें कोई परेशानी नहीं है.

कोहली ने स्पष्ट किया कि “सेलेक्शन कमेटी की बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया. चीफ सेलेक्टर ने टेस्ट टीम की चर्चा की. फिर मीटिंग खत्म करने से पहले मुझे बताया गया कि मैं ODI कप्तान नहीं रहूंगा और मैंने कहा, ‘ठीक है’.

T20 की कप्तानी छोड़ने पर भी विराट ने इस बात को साफ़ किया कि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनसे टी 20 की कप्तानी न छोड़ने की बात कभी नहीं कही. गौरतलब है कि हाल ही में गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. अब एक बड़ा सवाल उठता है कि सौरव गांगुली ने इस मामले में झूठ क्यों बोला।

बहरहाल कोहली ने आगे कहा कि जब मैंने टी20 की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई से बात की, तो इसे अच्छे से लिया गया. इसके प्रोग्रेसिव कदम बताया गया. मुझे कभी नहीं कहा गया कि टी20 की कप्तानी मत छोड़ो. मैंने तब कहा था कि मैं टेस्ट और वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहूंगा लेकिन अगर अधिकारियों को ऐसा लगता है कि मुझे ये जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए, तो ये ऑप्शन भी मैंने उस वक्त बीसीसीआई को बताया था.” यानि वनडे की कप्तानी भी छोड़ने की बात.

रोहित से अनबन पर पर पूछे गए सवाल पर विराट ने एकबार फिर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, हम दोनों के बीच कोई प्रॉब्लम नहीं है. और यह बात में पिछले दो ढाई सालों से कह रहा हूँ और अब इस मसले पर जवाब देते देते मैं थक चूका हूँ।

अपनी कप्तानी को लेकर भी कोहली ने बात करते हुए कहा कि उन्होंने भारत की कप्तानी करने पर हमेशा गर्व महसूस किया है और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. विराट ने कहा कि अच्छा करने की मेरी प्रेरणा कभी कम नहीं होगी. कप्तानी को लेकर एक यही बात कहूंगा कि मैं इस काम को लेकर बिल्कुल ईमानदार रहा.

26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की चुनौती पर कप्तान कोहली ने कहा कि साउथ अफ्रीका से ही हमारी शुरुआत हुई थी, जहां से हमें लगा था कि हम कहीं भी जीत सकते हैं.

विराट के आज के इंटरव्यू से यह बात बिलकुल साफ़ हो जाती है कि यह मामला सिर्फ बोर्ड और विराट के बीच का ही नहीं है बल्कि कहीं न कहीं इसके पीछे राजनीति भी इन्वॉल्व है. केंद्रीय खेल मंत्री और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का बयान गौर करने लायक है कि खेल से बड़ा कोई नहीं होता. बता दें कि अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल इस समय बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष पद पर काबिज हैं.